कासगंजः पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा रजिस्ट्रेशन

इच्छुक आधार कार्ड की छायाप्रति तथा दो फोटो के साथ लाइब्रेरी जाकर कराये पंजीकरण

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर का ड्रीम प्रोजेक्ट सामर्थ्य लाइब्रेरी आज से युवाओं में सामर्थ्य भरने को पूर्ण रूप से तैयार है। नगर पालिका परिषद कासगंज के प्रांगण में स्थित सामर्थ्य लाइब्रेरी लाइब्रेरी में आज 01 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो रही है। चूंकि सीटे सीमित हैं अतः पहले आओ पहले पाओं के आधार पर सीटे पंजीकृत की जायेगी। जिस हेतु आधार कार्ड की छायाप्रति व दो फोटो को लेकर जाना अनिवार्य है। लाइब्रेरी प्रातः 8 बजे से सांय 7 बजे तक खुली रहेगी।

सामर्थ्य लाइब्रेरी की स्थापना से छात्र, छात्राओं और होनहार युवाओं को बेहतरीन स्वच्छ, शैक्षिक, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर उपलब्ध हो सकेगा। सामर्थ्य लाइब्रेरी पूरी तरह से वातानुकूलित व अत्याधुनिक सुविधाओें से लैस है। लाइब्रेरी में कम्पयूटर सिस्टम, फ्री वाई फाई की सुविधा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें, ई. लाइब्रेरी की भी सुविधा है। सामर्थ्य लाइब्रेरी का अनुचित प्रयोग रोकने व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं। लाइब्रेरी में यूपीएससी, एनडीए, पुलिस भर्ती, टैट, सी-टैट, पैट, लेखपाल भर्ती, समूह ग भर्ती, पीसीएस, टीजीटी, पीजीटी, एनसीईआरटी की समस्त विषयों की पुस्तकें, सीबीएससी बोर्ड एवं यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टर का समस्त पाठ्यक्रम एवं अन्य समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मौजूद हैं। छात्र छात्रायें और होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपनी प्रतिभाओं को निखार सकते हैं।


—–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *