कासगंज: भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 हेतु राष्ट्रीय पुरूस्कार हेतु गाइड लाइन जारी करते हुये प्रस्ताव मांगे गये हैं। ऐसे युवा पुरूष, महिला एवं स्वैच्छिक संगठन जिनके द्वारा सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान दिया गया है, वे भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पुरूस्कार के लिये पात्र हांेगे। निर्धारित मानकों को पूर्ण करने वाले युवा विगत 03 वर्षों की उपलब्धियों के आधार पर अपने प्रस्ताव उपलब्ध करायें।
उक्त जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी सुमित कुमार चैहान ने बताया कि पुुरूस्कार की पात्रता हेतु निर्धारित मापदण्ड की गाइडलाइन तथा आवेदन पत्र भारत सरकार की वेबसाइट इनोवेट डाॅट माई डाॅट जीओवी डाॅट इन के एनवाईए लिंक पर उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति, संस्थायें अपने आवेदन पत्र विकास भवन के कक्ष सं0 50 मंे स्थित, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0दल अधिकारी कार्यालय में यथाषीघ्र उपलब्ध करा दें।
