कासगंज। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाए जा रहे सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा ने स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराया।
स्वास्थ्य शिविर युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कासगंज युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में जिले के सभी 14 मंडलों पर आयोजित किया गया। सभी शिविरों की जिम्मेदारी युवा मोर्चा के एक एक जिला पदाधिकारी व मंडल संयोजक को दी गई। कासगंज देहात के मोहनी गांव में लगे शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलकी, गोरहा और सोरों के स्वास्थ्य शिविर में जिला महामंत्री नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, सहावर के बीनपुर स्वास्थ शिविर में जिला महामंत्री संजय सोलंकी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने शिविर में उपस्थित सभी चिकित्सकों का धन्यवाद व्यक्त किया। शिविरों में हजारों लोगों ने पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इस दौरान जिला संयोजक राजू चौहान, प्रशांत राजपूत, रोहित सोलंकी, मुकेश प्रजापति, राम लखन सोलंकी, सत्यम चतुर्वेदी, बबलू ठाकुर, पवन लोधी, अभिषेक वशिष्ठ, गोविंद, अंशुल, अंकुल, विक्की भारद्वाज, अतुल पाठक, नरेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, सुनील लोधी, राकेश कुमार, संतोष राजपूत, राम मोहन, शमशेर सिंह, सोनू सिंह, दीपक सोलंकी, नितिन, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।