कासगंज : सार्वजनिक इंटर कॉलेज बाबूपुर खूशकरी मे स्वामी ब्रह्मानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान सौम्या लोधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज बाबूपुर खुशकरी, द्वितीय स्थान मयंक लोधी वीरांगना अवन्तीबाई बाई स्कूल बाबूपुर खुशकरी, तृतीय स्थान दीक्षा लोधी सार्वजनिक इंटर कॉलेज बाबूपुर खुशकरी रहे।
प्रतिभागी 150 बच्चों को अंको के आधार पर प्रतीक चिन्ह, मेडल देकर पुरस्कृत किया गया व शेष 269 बच्चो को प्रमाणपत्र दिये गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती झारखंड ख्याली राम ने कहा कि सभी बच्चो को अपना लक्ष्य निर्धारित करके अर्जुन की तरह लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रान्तीय कोषाध्यक्ष विद्या भारती जितेंद्र ने भी बच्चो का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम संयोजक व लक्ष्य प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने कहा कि लक्ष्य संस्था अधिक से अधिक गांव मे जाकर बच्चो के कैरियर निर्धारण मे सहायता करेगी। सार्वजनिक इंटर कालेज के प्रबंधक आर्येन्द्र लोधी ने सभी अतिथियो अभिनंदन किया। संचालन प्रदेश संयुक्त सचिव लक्ष्य शेलेन्द्र लोधी ने किया। कार्यक्रम मे रामचन्द्र वर्मा, मदन राजपूत, शैलेन्द्र लोधी, सरिता राजपूत, आरियेंद्र लोधी, विजय किशोर वर्मा, हाकिम सिंह वर्मा,भोजराज सिंह, करन सिह, पदमेश लोधी, अनार सिंह, अरविंद कुमार, डा विक्रम सिंह राजपूत, लोकेन्द्र आर्य, विनोद, रामपाल, डालचंद्र लोधी, ठाकुर दास वर्मा , रामभरोसे, योगेश कुमार मौजूद रहे।