कासगंजः उप जिलाधिकारी पटियाली पी0एन0 सिंह ने बताया है कि ई-डिस्ट्रिक मैनेजर, जनपद कासगंज के पत्र संख्या 72/मळवअ/2022 दिनांक 28.05.2022 के द्वारा पत्र में अंकित सामान्य निवास प्रमाण पत्रों को कार्यालय में प्राप्त शिकायत में करायी गयी जांच के आधार पर निरस्त कर पोर्टल से हटवा दिया गया, जो ऑनलाइन प्रमाणित नहीं हो रहे है जिनका विवरण है आवेदन संख्या 202020020011010 प्रमाण पत्र सख्या 712202006730 आवेदक का नाम व पिता का नाम हरिराजपुरी पुत्र रामवीरपुरी तथा आवेदन संख्या 212020020044161 प्रमाण पत्र संख्या 712212016638 आवेदक का नाम व पिता का नाम सरजिता यादव पुत्री अवधेश सिंह यादव। उक्त प्रमाण पत्रों का गलत तरीके से उपयोग न किया जाये।

———-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *