762मरीज़ों की हुई जाँच व नि:शुल्क इलाज
जिलाध्यक्ष व सीएमओ ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ किया
कासगंज : जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहावर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया | भाजपा जिलाध्यक्ष के पी सिंह व सीएमओ अनिल कुमार ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया |
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण, कोविड टीकाकरण, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, टीबी, बलगम जांच, नेत्र रोग, स्त्री रोग, बाल रोग, दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, संक्रामक रोग, कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू कार्यक्रम, वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, कल्याण, डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी, सूचना एवं प्रचार विभाग,
युवा एवं कार्यक्रम खेल विभाग व एम्बुलेंस स्टाल लगाए गए | 762मरीज़ों की जाँच व नि:शुल्क इलाज किया गया |
सीएमओ ने बताया शिविर में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा व दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध थी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी दी गई।
डीसीपीएम के. पी सिंह ने बताया कि सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और उससे लाभान्वित करने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया है | शिविर में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया |
सियारपुर निवासी 25 वर्षीय विमलेश ने बताया स्वास्थ्य मेले में उन्होंने परिवार नियोजन का निशुल्क लाभ लिया, विमलेश ने अंतरा इंजेक्शन की फर्स्ट डोज़ लगवाई है | उन्होंने कहा अंतरा इंजेक्शन के बारे में उनको आशा बहनजी ने जानकारी दी | इंजेक्शन से उनको अनचाहे गर्भ छुटकारा मिल सकेगा |
कार्यक्रम में भाजपा जिलाअध्यक्ष के. पी. सिंह, सीएमओ डॉ. अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. अविनाश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक संदीप राजपूत, अखण्ड प्रताप, परिवार नियोजन विशेषज्ञ राज तौमर, बीसीपीएम केदार सिंह, परिवार नियोजन काउंसलर पूनम सक्सेना व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा |