सीएमओ व जिला पंचायत अध्यक्ष ने फीता काटकर स्वास्थ्य मेले का किया शुभारंभ

कासगंज : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर सीएमओ डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय  स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया । सीएमओ डॉ. अनिल कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया । शिविर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया ।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, पंजीकरण, कोविड टीकाकरण,  नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, टीबी, बलगम जांच,  नेत्र रोग,  स्त्री रोग,  बाल रोग,  दंत चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, आयुष चिकित्सा, संक्रामक रोग,  कुष्ठ उन्मूलन, तंबाकू कार्यक्रम,  वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन,  कल्याण,  डिपार्टमेंट ऑफ फूड सेफ्टी,  सूचना एवं प्रचार विभाग, युवा एवं कार्यक्रम खेल विभाग व एम्बुलेंस स्टाल लगाए गए ।
डीसीपीएम केपी सिंह ने बताया शिविर में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख,कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा व दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध थी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव फेफड़ों की जाँच कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी दी गई। शिविर में 844 मरीज़ों की जाँच व नि:शुल्क इलाज किया गया | मेले में बच्चों का अन्नाप्रशन व गर्भवतियों को पोषण टोकरी, व पोषण समग्री एवं बच्चों को खेल विभाग से क्रिकेट किट व नव दंपति को शगुन किट वितरित की गई ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप ने बताया बदलते मौसम में गर्भवती को खान पर विशेष ध्यान देना चाहिए, हरी पत्तेदार सब्जी फल व प्रोटीनयुक्त चीजों का सेवन करना चाहिए ।
स्वास्थ्य मेले में सीएमओ डॉ. अनिल कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप, बीपीएम, बीसीपीएम सुमित उपाध्याय, हरजीत सिंह अन्य स्टॉफ मौजूद रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *