बदायूँ शिखर सम्वाददाता
कासगंज: उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आज शुक्रवार 29 अक्टूबर 2021 को पूर्वान्ह 10 बजे से विकास खण्ड परिसर कासगंज में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत तथा विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख कासगंज यशवीर सिंह होंगे।
इसके अतिरिक्त विकास खण्ड पटियाली के अलीगंज रोड स्थित डी0सी0गार्डन में, सहावर के विकास खण्ड कार्यालय परिसर में के अलावा सोरों व अन्य विकास खण्डों में उनके कार्यालय परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिये सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
