कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना तथा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नागरिकों द्वारा भेजे जाने वाले एसएमएस, एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाने वाले विभिन्न प्रकार के कांटेन्ट जैसे फोटो, वीडियो, ऑडियो क्लिप अथवा मैसेज पर कड़ी निगरानी रखे जाने के निर्देश दिये गये हैं। प्रायः यह देखा जाता है कि जनसामान्य तक गलत, भ्रामक तथा सनसनी फैलाने वाली अफवाहें एसएमएस, एमएमएस तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जाती हैं, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिये हैं कि मतगणना प्रक्रिया समाप्ति होने तक जनपद के मीडिया सेल को पूर्ण रूप से सक्रिय रखा जाये तथा एसएमएस, एमएमएस तथा सोशल मीडिया पर वायरल हाने वाले सभी प्रकार के मैसेज पर सतर्कता रखी जाये। गलत, भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाहें फैलाने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।
