कासगंज: उ0प्र0 हिन्दी संस्थान उ0प्र0 लखनऊ द्वारा साहित्यकार कल्याण कोष योजना संचालित है। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के विषम आर्थिक स्थिति ग्रस्त या रूग्ण साहित्यकारों को, जिनकी समस्त श्रोतों से वार्षिक आय 05 लाख रू0 तक है, उन्हें अधिकतम 50 हजार रू0 तक चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
उक्त के अतिरिक्त प्रकाशन अनुदान योजना के अंतर्गत ऐसे रचनाकारों को जिनकी समस्त श्रोतों से वार्षिक आय 05 लाख रू0 तक है। कुल प्रकाशन पर होने वाले व्यय का तीन चौथाई भाग जो अधिकतम 30 हजार रू0 होगा। उनकी पाण्डुलिपि के मुदृण के लिये प्रकाशन अनुदान प्रदान करने हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। पुस्तक अधिकतम 200 पृष्ठों की हो, पाण्डुलिपि संलग्न करना अनिवार्य है। प्रेषित पाण्डुलिपि वापस नहीं की जायेगी।
उक्त दोनों योजनाओं की नियमावली एवं आवेदन पत्र का प्रारूप उ0प्र0 हिन्दी संस्थान, राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हिन्दी भवन, 6-महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ 226001 के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र लखनऊ कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2023 है। योजनाओं का विवरण एवं आवेदन पत्र का प्रारूप संस्थान की वेबसाइट डब्लू डब्लू डब्लू डॉट यूपी हिंदी संस्थान डॉट इन पर भी उपलब्ध है।
—-