सिढपुरा(कासगंज)-जनपद कासगंज के कस्बा सिढपुरा में महर्षि कश्यप निषाद की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश बॉबी कश्यप रही।कार्यक्रम का शुभारंभ रत्नेश कश्यप ,बॉबी कश्यप व श्याम सुंदर गुप्ता ने महर्षि कश्यप की तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सिढपुरा कमेटी के पदाधिकारियों ने संयुक्तरूप से मिलकर आगुंतक अतिथियों को 21 किलो की पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया।उसके बाद कश्यप निषाद की शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर नगर भ्रमण की लिए रवाना किया।बॉबी कश्यप ने अपने संबोधन में समाज के लोगों से पूर्वजों के इतिहास को याद रखते हुए समाज में अशिक्षित होने के कारण शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को आगे बड़ने की अपील की।रत्नेश कश्यप ने कहा आज तक हमारा समाज भेदभाव से जूझता रहा है इससे हम सबको मिलकर अपनी एकता और बहु संख्यक होने का एहसास दिलाना है जब तक समाज के लोग एकजुट होकर अपनी ताकत नहीं दिखाएंगे तब तक हमें दबा कुचला और पिछड़ा ही समझा जायेगा।

महर्षि कश्यप निषाद की जयंती में राधा कृष्ण,शंकर पार्वती ,कश्यप निषाद की झांकी सहित अन्य कई शानदार झांकियों के साथ नगर भ्रमण किया गया।इस दौरान अध्यक्ष गंगा सागर सेवा समिति श्याम सुंदर गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र कश्यप,राकेश कश्यप,ओमप्रकाश कश्यप।रवि कश्यप, बनबारी लाल कश्यप,योगेश कश्यप,प्रदीप कश्यप,जितेंद्र कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *