कासगंज : थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हमीरपुर में दिनांक 14 फरवरी को वादी सुग्रीव पुत्र श्री नेम सिंह नि0 ग्राम जलालपुर थाना बागवाला जिला एटा द्वारा अपनी पहन प्रियंका पत्नी किशनवीर नि0 ग्राम हमीरपुर थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज की अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके ससुरालीजनों द्वारा हत्या कर देने के सम्बन्ध में मुकदमा दहेज अधिनियम बनाम किशनवीर पुत्र गीतम सिंह (पति) , उर्मिला पत्नी गीतम सिंह (सास) नि0गण ग्राम हमीरपुर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज , किशनवीर की मामी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे मंगलवार को थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर शातिर अभियुक्त किशनवीर नि0 ग्राम हमीरपुर थाना सिढ़पुरा जिला कासगंज को ग्राम हमीरपुर तिराहा करतला रोड थानाक्षेत्र सिढ़पुरा से समय करीब 11.45 बजे गिरफ्तार कर लिया। खबर लिखे जाने तक अपराधी को जेल भेजने की विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
![](https://budaunshikhar.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231026-WA0009.jpg)