कासगंज: सिढ़पुरा पुलिस ने 02 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
सर्विलांस व स्थानीय पुलिस की टीम द्वारा किये गये निरन्तर प्रयासों, सुरागरसी पतारसी, लोकेशन सीडीआर व मुखबिर की सूचना के आधार पर गुरूवार को ढूढरा मोड करतला रोड पुल के पास से मुकदमा उपरोक्त में वांछित 02 शातिर अपराधी महमूद पुत्र नूर आलम निवासी गांधी नगर कस्बा सिढपुरा थाना सिढपुरा जनपद कासगंज , राजा पुत्र पोती निवासी लोहिया नगर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की गयी । अभि0गणों को जेल भेजने की नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपको ज्ञात हो बीते 17 अप्रैल को थाना सिढ़पुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ढूढरा से वादिया श्रीमति मंजू देवी पत्नी स्व0 श्री राजेश ग्राम ढूढरा थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज की पुत्री उम्र करीब 19 वर्ष को महमूद पुत्र नूर आलम नि0 मौ0 किदवई नगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा , राजा पुत्र पोती नि0 मौ0 इस्लामनगर कस्बा व थाना सिढ़पुरा ,प्रमोद पुत्र रामदास नाई नि0 ढूढरा थाना सिढ़पुरा वादिया के घर ग्राम ढूढरा से बहला फुसला कर भगा ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में वादिया श्रीमती मंजू देवी की तहरीर के आधार 19 अप्रैल को थाना सिढ़पुरा पर मु0अ0सं0 52/2022 धारा 366 भादवि पंजीकृत किया गया था ।