बदायूँ शिखर

कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषों के अनुपालन में मंगलवार को प्रातः मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी-विकास कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय में जाकर उपस्थिति रजिस्टर, फाइलों का रखरखाव तथा सफाई व्यवस्था को चैक किया।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रातः 10ः30 बजे विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय का गहन निरीक्षण किया। कार्यालय में रिकार्ड अस्त व्यस्त मिला, कार्यालय परिसर एवं स्टोर में गंदगी मिली। मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल पूर्ण सफाई कराने के कड़े निर्देष दिये।
जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) का प्रभार भी जिला समाज कल्याण अधिकारी शंकर लाल पर ही है। उपस्थित रजिस्टर चैक करने पर मदनमोहन कम्प्यूटर आपरेटर अनुपस्थित पाये गये। योजनाओं की समीक्षा मंे पाया गया कि दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना में अनु0जाति के 191 इकाइयों के ऋण आवेदन बैंकों को भेजे गये, जिनमें 25 पर स्वीकृति तथा 08 इकाइयों को ऋण वितरित हुआ है। नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना में लक्ष्य पूर्ण है। लाण्ड्री एवं ड्राई क्लीनर्स योजना में 03 इकाई का लक्ष्य है। टेलरिंग शाॅप योजना में 25 इकाई का लक्ष्य है, निर्देषित किया गया कि सभी ब्लाकों में लक्ष्य आवंटित करते हुये प्रगति सुनिष्चित की जाये।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार अजय कुमार तथा परियोजना निदेषक रामायण सिंह यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *