बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह के निर्देषानुसार जनपद में कोविड-19 के संक्रमण की प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण तथा पाॅजेटिव मरीजों के समुचित उपचार व खानपान, साफ सफाई आदि की व्यवस्थायें सुदृढ़ बनाये रखने के लिये मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र एवं अपर जिलाधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से सीएमओ कार्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड एण्ड कमाण्ड सेन्टर का सोमवार को प्रातः निरीक्षण किया।
कोविड कमाण्ड सेन्टर में बैठकर होम आइसोलेट मरीजों से फोन से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। इन मरीजों को समझाया गया कि कोविड नियमों का पालन करते हुये चिकित्सकांे के परामर्ष के अनुसार समय पर दवाइयां लेते रहें। घरों से बाहर न निकलें और किसी भी दषा में नियमों का उल्लंघन न करें। अन्यथा चिकित्सालय के कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया जायेगा।
कोविड सेन्टर पर गत दिवस मण्डलायुक्त द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुपालन की समीक्षा की गई। ड्यूटी पर लगाये गये चेतन कुमार लिपिक अनुपस्थित पाये गये। इनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देष दिये गये। सीएमओ कार्यालय के निरीक्षण में साफ सफाई संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर पाॅजेटिव मरीजों, होम आइसोलेट एवं पोर्टल पर फीडिंग की अद्यतन स्थिति प्राप्त की गई।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाष एवं अन्य ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।