कासगंज: जिलाधिकारी-जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट सभागार में मतगणना व्यवस्थाओं से सम्बन्धित ब्रीफिंग के दौरान कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के तहत हुये मतदान की 10 मार्च 2022 को प्रातः 8 बजे से होने वाली मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कड़ी त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच मण्डी परिषद कासगंज में कराई जायेगी। मतगणना हेतु 100-कासगंज, 101-अमांपुर तथा 102-पटियाली के लिये अलग अलग विधानसभा वार पण्डाल बनाये गये हैं। प्रत्येक पण्डाल में ईवीएम गणना के लिये 14 टेबिल लगाई जायेंगी इसके अतिरिक्त दो टेबिल सर्विस मतदाताओं हेतु तथा दो टेबिल पोस्टल बैलेट गणना के लिये लगेंगी। एक आरओ की टेबिल होगी। मतगणना दिवस पर किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जायेगा। किसी भी प्रत्याशी, चुनाव अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता या मतगणना कार्मिक को कैमरा, मोबाइल फोन या अन्य इलैक्ट्रानिक उपकरण लाने की अनुमति नहीं है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 1236 मतदेय स्थल हैं। जनपद के कुल 1032979 मतदाताओं में से 643910 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। जिनमें 1176 सर्विस मतदाता 3232 डाक मतपत्र प्राप्त हुये हैं। मतगणना के लिये कुल 228 कार्मिक लगाये गये हैं। मतगणना स्थल पर 05 कोविड हेल्प डेस्क लगेंगी। मेडीकल सुविधा के लिये 03 एम्बूलेंस मय डॉक्टरों के उपलब्ध रहेंगी। सर्वप्रथम 8 बजे पोस्टल बैलेट की गणना तथा 8ः30 बजे से ईवीएम से मतगणना शुरू की जायेगी। मतगणना को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न ढंग से सम्पन्न कराने के लिये मतगणना परिसर के बाहर, अन्दर तथा पण्डाल में 13 मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। प्रत्याशियों तथा मतगणना अभिकर्ताओं को मण्डी परिसर में मतगणना स्थल पर प्रातः 6 बजे प्रवेश दिया जायेगा। स्ट्रांग रूम प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की उपस्थिति में प्रातः 7 बजे खोला जायेगा। किसी मतगणना अभिकर्ता को आवंटित टेबिल के अतिरिक्त अन्य किसी टेबिल पर जाने की अनुमति नहीं होगी। केन्द्रीय या राज्य के मंत्री अथवा सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति, चेयरमैन, सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख इत्यादि मतगणना अभिकर्ता नहीं बनाये जा सकेंगे। पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने कहा कि मतगणना स्थल की पर्याप्त बैरीकेटिंग की जायेगी। वाहनों के लिये 400 मीटर दूर पार्किंग स्थल बनाया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ए के श्रीवास्तव एवं समस्त उपजिलाधिकारी एवं प्रत्याशी तथा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *