कासगंज: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति की उपस्थिति में यूपी पीईटी-प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 की तैयारियों की समीक्षा बैठक का आयोजन समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 व 16 अक्टूबर को प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा 03 से 05 बजे तक दो-दो पालियों में कराई जाने वाली इस महत्वपूर्ण परीक्षा में जिले के 15 परीक्षा केन्द्रों पर 27,756 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, उड़न दस्ते तथा पर्याप्त पुलिस फोर्स लगाया गया है।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिये कि परीक्षा को प्रत्येक दशा में नकल विहीन, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, शुचिता पूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना है। परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे निरंतर चालू हालत में रखे जायें। परीक्षा केन्द्रों पर विद्युत, फर्नीचर, सीटिंग प्लान, पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, सैनेटाइजेशन सहित सभी व्यवस्थायें पूर्ण रहें, पहले से चैक कर लें। परीक्षा केन्द्र परिसरों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, या अन्य इलैक्ट्रानिक डिवायस, आईटी गजेट्स ले जाना पूर्णतः वर्जित रहेगा। समस्त व्यवस्थायें समय से पूर्ण कर ली जायें। समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक दशा में समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें। अपनी ड्यूटी पूरी गंभीरता के साथ करें। शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिये आयोग द्वारा प्रेषित बुकलेट का अध्ययन अवश्य कर लें। अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने तथा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में प्रश्नपत्रों के उचित रखरखाव की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों के आसपास अभिभावकांे की भीड़ एकत्रित न रहे। अफवाहों पर ध्यान न दें।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहेगा तथा भ्रमणशील भी रहेगा। महिला आरक्षी भी तैनात रहेंगी। परीक्षार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत नहीं रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने के लिये पूरी व्यवस्थायें की गई हैं। पूर्ण सतर्कता बरती जायेगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, एएसपी जितेन्द्र कुमार दुवे, डीआईओएस एसपी सिंह, बीएसए, जयंत गुप्ता सहित सम्बंधित अधिकारी व समस्त सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *