कासगंज: जनपद में 15 जून 2023 को 04 परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में बीएड प्रवेश परीक्षा कराई जायेगी। जिनमें 1938 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक होगी।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न कराई जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं, साथ सचल दल परीक्षा पर पूरी नजर रखेंगे। कन्ट्रोल रूम से सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी कराई जायेगी। तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट कल तक अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे अवश्य चैक कर लें। 08 बजे परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर आने शुरू हो जायेंगे। परीक्षा कक्ष में उन्हें 15 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जायेगा। गेट पर ही परीक्षार्थियों की तलाशी ली जायेगी। महिला परीक्षार्थियों की चैकिंग महिलाओं द्वारा ही की जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश, फर्नीचर आदि की पूर्ण सुविधायें रहें। एआरटीओ परीक्षार्थियों के आने जाने के समय पर ट्रैफिक मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। परीक्षार्थियों को आने जाने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिये। परीक्षा केन्द्रों पर एम्बूलेंस एवं मेडीकल टीम उपलब्ध रहेगी। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिये जीजीआईसी, बीएवी इंटर कालेज, एसकेएम इंटर कालेज तथा श्रीगणेश इंटर कालेज कासगंज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डा0 वैभव शर्मा, डीआईओएस, बीएसए, एसडीएम कासगंज, एसडीएम वीके जोशी, एसडीएम पीएन सिंह एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
———–