कासगंज: विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण, पारदर्शी व निष्पक्ष कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप की नई व्यवस्था की गई है। जिस पर नागरिकों द्वारा चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन व अन्य अनियमितताओं की षिकायत की जा सकती है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जनपद में उक्त कार्यवाही सम्पादित कराने हेतु सचल दल व स्थायी निगरानी दलों का गठन किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत दर्ज करने हेतु शिकायत कर्ता को सी- विजिल एप डाउनलोड कर अपने मोबाइल की जीपीएस ऑन करते हुये सम्बन्धित अनियमितता का फोटो मौके पर खींच कर षिकायत के विवरण के साथ पांच मिनट में उक्त एप पर डाउन लोड करना होगा। षिकायत प्राप्त होते ही उसे नजदीकी सचल दल/स्थायी निगरानी दल को अग्रेसित की जायेगी। टीम द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इस एप के माध्यम से प्राप्त शिकायत का निस्तारण 100 मिनट के अन्दर किया जायेगा व कृत कार्यवाही को शिकायत कर्ता द्वारा एप पर देखा जा सकता है।