*कासगंज।* शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन द्वारा बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के लिए जनपद कासगंज के दो शिक्षकों को सुनील आर्य इंचार्ज प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा विकास क्षेत्र अमाँपुर तथा विवेक कुमार यादव ए0आर0पी अमाँपुर को राज्य स्तर पर सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आदरणीय अब्दुल मुबीन सर एवं उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डाइट लखनऊ आदरणीय अजय सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
नवाचार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के वार्षिक अधिवेशन तथा शिक्षक सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अब्दुल मुबीन सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद लखनऊ विशिष्ट अतिथि श्री अजय सिंह तथा नवाचार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मनोज कुमार सिंह थे कार्यक्रम में अब्दुल मुबीन सहायक शिक्षा बेसिक शिक्षा परिषद लखनऊ ने शैक्षिक नवाचार राज्यस्तरीय कार्यशाला की सराहना करते हुए निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने आदि विभागीय योजना पर चर्चा की उप निदेशक प्राचार्य डाइट लखनऊ अजय सिंह अपने संबोधन में शिक्षको -छात्रों के मध्य समन्वय स्थापित करने तथा शैक्षिक नवाचारों के संकलन करने के बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन श्री मनोज कुमार सिंह ने नवाचार संकलन निपुण लक्ष्य प्राप्त करने व मंडल तथा जिला स्तर पर एसोसिएशन को मजबूती प्रदान करना एवं विभिन्न कार्य पर चर्चा की तथा अंत में कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश स्तरीय नवाचारी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।