कासगंज: तीनों विधानसभा क्षेत्रों कासगंज, अमांपुर एवं पटियाली तथा पूरे जनपद के विकास पर आधारित विकास पुस्तिका का सांसद, विधायकगण एवं जिलाधिकारी ने किया विमोचन।
प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल का सफलतापूर्वक 01 वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 06 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के शुभअवसर पर सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार की थीम पर स्थानीय सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों कासगंज, अमांपुर, पटियाली तथा पूरे जनपद के विकास पर आधारित विकास पुस्तिका का सांसद जी, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बॉबी कश्यप व अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार द्वारा लखनऊ में की गई प्रेसवार्ता का सजीव प्रसारण दिखाया गया।
मा0 सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने वर्तमान सरकार के 01 बर्ष तथा कुल 06 वर्ष पूर्ण होने पर मीडिया बंधुओ के साथ प्रेसवार्ता करते हुये सरकार की उपलब्धियों तथा प्रदेश एवं जनपद में किये गये विकास कार्यों, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, अपराध व अपराधियों के विरूद्व जीरो टॉलरेंस, कृषि गन्ना विकास, सिंचाई हर खेत को पानी, सहकारिता में समृद्वि, पशुधन संरक्षण, वृद्वावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन व छात्रवृत्ति योजनायें, महिला कल्याण हेतु संचालित योजनायें, औद्योगिक विकास, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, टेक्सटाइल क्षेत्र एवं उद्यमियों को प्रोत्साहन, कार्डधारकों को मुफ्त राशन, सभी को छत हेतु निःशुल्क आवास, बेहतर शिक्षा, विद्युतीकरण, निरंतर विद्युत आपूर्ति, पक्की सड़कों, ओडीओपी योजना, ग्रामोद्योग योजना, समृद्व होते गांव, खेल के साथ रोजगार, स्वदेशी को प्रोत्साहन, आत्मनिर्भर होते युवा, संवरते शहर सहित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद कासगंज में विकसित किये गये गंगा वन एवं भागीरथी वन सहित पूरे वन क्षेत्र को प्रदेश में एक नई पहचान मिली है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सचिन, अपर जिलाधिकारी वैभव शर्मा, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुरेश चन्द्र, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी तथा समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
————–