कासगंज: आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र की इकाईयों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के क्रियान्वयन हेतु उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 द्वारा जनपदीय रिसोर्स पर्सन का चयन किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुये जिला उद्यान अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि खाद्य प्रौद्योगिकी या खाद्य अभियन्त्रण में डिग्री, डिप्लोमा, कृषि स्नातक, स्नातक, वित्तीय अनुभव, नये उत्पाद विकास, गुणवत्ता, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए कन्सल्टेन्सी सेवाये प्रदान करने में 03 वर्ष का अनुभव अथवा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैकिंग, डी0पी0आर0 की तैयारी एवं प्रशिक्षण में अनुभव रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी रिसोर्स पर्सन के लिये एक सप्ताह के अंदर अपना प्रस्ताव विकास भवन स्थित जिला उद्यान कार्यालय में उपलब्ध करा दें। विस्तृत जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

———-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *