कासगंजः आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु तैनात सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व समस्त प्रभारी पुलिस अधिकारियों को निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण आज कलेक्ट्रेट स्थित रूद्राक्ष सभागार में पूर्वान्ह 10 से 12:30 तक तथा अपरान्ह 1:30. से 3:30 तक दो पालियों में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की उपस्थिति में प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और कोविड सेफ तरीके से विधानसभा का आगामी सामान्य निर्वाचन कराने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग का यह प्रयास है कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों, महिलाओं, नये मतदाताओं सहित सभी मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित हो।
उन्होने कहा कि सभी मतदान कार्मिकों को वैक्सीन की दोनों डोज़ लेना अनिवार्य है। समस्त मतदान केंद्रों और मतदान कर्मियों के लिये कोविड सुरक्षित प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। मतदान स्थलों पर भीड़ प्रबंधन हेतु प्रवेश/निकास के उचित संकेतांक सुनिश्चित किये जायेंगे।
प्रदेश में इस बार के चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग मतदाताओं को आयोग द्वारा घर बैठे ही पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की जायेगी।
प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा जिला प्रशिक्षण अधिकारी अजित कुमार व प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 अवधेश कुमार के सहयोग से प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण में विधानसभा सामान्य निर्वाचन में एम.सी.सी., वर्नेबिल्टी मैपिंग, कानून व्यवस्था, स्वीप, पोलिंग प्रक्रिया, ईवीएम/वीवीपैड आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी।
प्रशिक्षण में समस्त सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट व समस्त प्रभारी पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।