कासगंज: मुख्य विकास विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक तेज प्रताप मिश्र ने निर्वाचन कार्य हेतु तैनात जनपद के समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश जारी किये हैं कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दौरान मतदान हेतु पार्टी रवानगी स्थल पर अपने सेक्टर से सम्बन्धित अनुपस्थित कर्मचारियों का विवरण जिनके स्थान पर अन्य कर्मचारी की मॉग हेतु आप बाघ्य हुये उनका विवरण निर्धारित प्रारूप पर 02 दिन के अन्दर कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिसमें सेक्टर का नाम, अनुपस्थित रहे निर्वाचन कार्मिक का नाम, पद नाम तथा लगाये गये आरक्षित कर्मी का नाम व अन्य विवरण अवश्य लिखें।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 मे तृतीय रैण्डमाईजेशन के उपरान्त कर्मचारियों की ड्यूटी पोलिंग पर्टियों मे मतदान कार्मिक/आरक्षित मतदान कार्मिक के रूप आपके सेक्टर मे लगाई गई थी। पार्टी रवानगी के दौरान पाया गया कि कतिपय कार्मिक अपनी उपस्थिति अंकित करने के उपरान्त पार्टी रवानगी स्थल से अनुपस्थित हो गये। जिससे पार्टी रवानगी के समय विषम स्थिति उत्पन्न हुई तथा कार्मिकों की उपस्थिति होते हुये भी आरक्षित कार्मिकों कोे मतदान पार्टी के साथ रवाना किया गया। कतिपय कर्मचारियों का आचरण निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने की श्रेणी में है। जिसके क्रम में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 के अनुसरण में कठोर कार्यवाही विचाराधीन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *