कासगंज: सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण कासगंज ने अवगत कराया है कि स्थायी लोक अदालत कासगंज में पेशकार एवं चपरासी के एक एक पद हेतु सेवानिवृत कार्मिकों से संविदा के आधार पर नियत मानदेय पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिससे सेवानिवृतों को भी लोक अदालत में कार्य करने का मौका मिलेगा।
इच्छुक अर्ह आवेदक अपना आवेदन 12 दिसम्बर 2022 को सायं 5 बजे तक पंजीकृत डाक से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जनपद न्यायालय कासगंज में प्रेषित कर सकते हैं। सेवानिवृत प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। इस हेतु केवल दीवानी न्यायालयों व कलेक्ट्रेट न्यायालय के 65 वर्ष आयु से कम के सेवानिवृत कर्मी ही अर्ह होंगे। विस्तृत जानकारी के लिये उक्त कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
————