कासगंज: पीठासीन अधिकारी मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, संजय कुमार द्वारा तृतीय श्रेणी समूह ग के सेवानिवृत्त कर्मियों को सूचित किया गया है कि मोटर यान दुर्घटना दावा अधिकरण, कासगंज में सहायक लेखाकार के एक पद हेतु संविदा के आधार पर तैनात किया जाना है। ऐसे कार्मिक को उसके अंतिम आहरित वेतन में से शुद्व पेंशन की धनराशि, राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो, घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर होगी। न्यायालय के कार्य में दक्ष सेवानिवृत्त कर्मी को वरीयता दी जायेगी।
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर पीठासीन अधिकारी मोटरयान दुर्घटना दावा अधिकरण, दुर्गा कालोनी, पुराना न्यायालय परिसर कासगंज के पते पर 23 दिसम्बर 2022 तक सीधे या रजिस्टर्ड डाक से प्रेषित कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 दिसम्बर 2022 को अपरान्ह 1ः30 बजे इसी दुर्गा कालोनी स्थित कार्यालय में ही होगा।
————-
