कासगंज : मुख्यमंत्री योगी द्वारा 18 मई की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जनसमुदाय में सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुकता लाने के लिए व्यापक निर्देश दिए गये थे । उसी क्रम में गुरूवार को सेव लाईफ फाउण्डेशन , लखनऊ द्वारा बस / ट्रक / टैम्पो / टैक्सी एवं ई – रिक्शा चालकों को सेफ ड्राइविंग / विहैवियरल का ऑनलाईन प्रशिक्षण उप संभागीय परिवहन कार्यालय कासगंज कराया गया , ट्रेनिंग के दौरान समस्त चालकों को यह निर्देश दिये गये हैं कि यदि कोई भी व्यक्ति दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करता है , मा ० सर्वोच्य न्यायालय के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कोई भी पूछताछ नहीं की जायेगी । दुर्घटना का प्रथम ऑवर गोल्डर ऑवर कहा जाता है , इस 01 घण्टे के अन्दर जो भी व्यक्ति दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करता है , तो घायल व्यक्ति की जान बचने की सम्भावना प्रभर रहती है , आतापकाल की स्थिति में चैक कॉल केयर ” CCC ” घायल व्यक्ति के लिए 03 स्तम्भ बताये गये हैं , परिवहन विभाग , कासगंज द्वारा ऐसे व्यक्ति को जो घायल को तुरन्त अस्पताल ले जायेगा , उसे रु 05000 / – का नगद पुरुस्कार प्रदान किया जायेगा एवं उसको गुड सैमेटेरियन कहा जायेगा , वाहन चालकों को दुर्घटना का मुख्य कारण थकान में वाहन चलाना , लापरवाह चालक , नशे की हालत में वाहन चलाना , ओवरस्पीडिंग , गलत दिशा में वाहन चलाना खराब सडकें एवं खराब मौसम ऑनलाइन ट्रेंनिग द्वारा बताया गया , इसी कम में आज के ० ए ० पी ० जी ० कॉलेज के शिक्षको , विधार्थियों एवं स्कॉउट गाइड के माध्यम से सडक सुरक्षा रैली का आयोजन ए ० आर ० टी ० ओ ० राजेश राजपूत की उपस्थिति में कराया गया , श्री वी ० के ० जैन डिग्री कालेज में ए ० आर ० टी ० ओ ० राजेश राजपूत एवं टी ० आई ० श्री गणेश सिंह चौहान , विद्यालय प्रधानाचार्य श्री प्रदीप गुप्ता एवं विधालय प्रबन्धक श्री वी ० के ० जैन की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा नियमों सम्बन्धी एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की छात्र – छात्राओं ने विधालय प्रांगण में सड़क सुरक्षा नियमों से सम्बन्धित रोड साइन एवं सिग्नल विषयक पर रंगोली का भी आयोजन किया गया , समस्त छात्र छात्राओं को सडक सुरक्षा सम्बन्धी नियमों से अवगत कराया गया एवं सभी को हैण्डबिल एवं पम्पलेट वितरित कराये गये ए ० आर ० टी ० ओ ० , यात्रीकर अधिकारी एवं टी ० आई ० की संयुक्त टीमों ने प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये 05 वाहनों का सीज किया एवं 63 चालान भी किये गये । जनपद के समस्त शिक्षण संस्थानों को यह निर्देश दिया गया है कि उनके विद्यालय में जो भी वाहनें संचालित हैं , उन्हें मानकों के अनुरूप ठीक कराकर , फिटनेस , सी . सी . कैमरा एवं जी.पी.एस. सिस्टम लगे होने के उपरान्त ही अनुभवी चालक / परिचालक के साथ संचालित करायें , अन्यथा की स्थिति में उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *