कासगंज: निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देषों के अनुसार शहीद सैनिक, पूर्व सैनिकों व मृतक सैनिकों के आश्रितों को सेना में अधिकारी पद पर चयन हेतु निःषुल्क एसएसबी कोचिंग तथा निःषुल्क इंफारमेंषन टेक्नोलाॅजी कम्प्यूटर प्रषिक्षण दिलाया जाना प्रस्तावित है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इच्छुक पात्र आश्रित अपना प्रार्थना पत्र हाईस्कूल, इन्टर की मार्कषीट व सनद, डिस्चार्ज आदेष, पहचान पत्र, आधारकार्ड एवं वोटर कार्ड की मूल व छायाप्रति सहित विकास भवन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निकट स्थित जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, सोरों रोड, कासगंज में 25 जून, 2020 तक जमा कर सकते हैं।
