सोरो (कासगंज) थाना सोरों पर बीते आठ फरवरी को वादी विजयपाल पुत्र मुंशीलाल नि0 ग्राम प्रहलादपुर थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा तहरीर दी कि मेरी पुत्री को सतेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम फरीद नगर थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा बहला फुसला कर ले गया है । जिसके आधार पर थाना सोरों पर मुकदमा बनाम सतेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम फरीद नगर थाना सोरों जनपद कासगंज पंजीकृत किया गया था । थाना सोरों पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए लड़की को बरामद किया गया तत्पश्चात माननीय न्यायालय में धारा 164 के बयानों के आधार पर पोक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई थी । पुलिस अधीक्षक महोदय कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोरों पुलिस द्वारा शुक्रवार को मुखबिर खास की सूचना पर अभि0 सतेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम फरीद नगर थाना सोरों जनपद कासगंज को समय करीब 10.00 बजे ग्राम फरीदनगर से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।