सोंरो ( कासगंज) थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रायपुर में बीते 18 मार्च को वादी गुड्डु पुत्र राजवीर नि0 रायपुर थाना सोरों जनपद कासगंज व पहलवान उर्फ प्रमोद नि0 रायपुर थाना सोरों जनपद कासगंज में शराब पीने व पिलाने को लेकर कहासुनी की घटना हुई थी । घटना के दौरान पहलवान उर्फ प्रमोद के लड़के अनुज ने रायफल से वादी को जान से मारने की नियत से फायर किये थे । जिसमें पहली गोली वादी के पास खड़े उसके पुत्र करन उम्र 14 वर्ष के सीने में लगी थी व दूसरी गोली गांव की ही लड़की पायल पुत्री ब्रजेश उम्र करीब 7 वर्ष के पैर में लगी थी । जिसके सम्बन्ध में 20मार्च को थाना सोरों पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।
उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा गम्भीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के थाना सोरों पुलिस द्वारा मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर दोनो आरोपी पहलवान उर्फ प्रमोद नि0 रायपुर थाना सोरों जनपद कासगंज व अनुज पुत्र पहलवान उर्फ प्रमोद नि0 रायपुर थाना सोंरो जनपद कासगंज को समय करीब 9.30 बजे ग्राम रायपुर को जाने वाले रास्ते पर मैथा टंकी से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित अनुज के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए जिसके सम्बन्ध में थाना सोरों पर मुकदमा आर्म्स एक्ट बनाम अनुज उपरोक्त पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक डी0के0 सिसौदिया थाना सोरों जनपद कासगंज ।
2. उ0नि0 दिनेश कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज ।
3. उ0नि0 कुवरसेन चाहर थाना सोरों जनपद कासगंज ।
4. है0का0 40 नरेन्द्र साह थाना सोरों जनपद कासगंज ।
5. का0 1000 दीपक सिंह थाना सोरों जनपद कासगंज ।