सोंरो (कासगंज) थाना सोरों पर 18 मार्च को वादी अजीत सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह नि0 ग्राम करनेलगंज थाना सोरों जनपद कासगंज द्वारा तहरीर दी कि पप्पू व हंसराज पुत्रगण रामपाल सिंह, किशनलाल व प्रेमशंकर पुत्रगण काशीराम, देवेन्द्र पुत्र किशनलाल व दिनेश पुत्र रमेश नि0गण करनेलगंज थाना सोरों जनपद कासगंज शराब पीकर हाथों में लाठी डंडे व लोहे की रोड लेकर आवेदक की बहिन नीलम के साथ छेड़छाड़ करने लगे । आवेदक व आवेदक के पिता द्वारा विरोध करने पर उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर आवेदक व आवेदक के पिता सत्यपाल व छोटा भाई विक्रम व चचेरे भाई गोलू व मोनू जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डो व रोड से मारपीट करने लगे । जिससे आवेदक, आवेदक के पिता व भाईयों को काफी चोटों आयी । जिसके आधर पर पप्पू पुत्र रामपाल नि0 करनेलगंज थाना सोरों जनपद कासगंज आदि 05 नफर आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सोरों पुलिस द्वारा शनिवार को मुखबिर खास की सूचना पर वांछित दिनेश पुत्र रमेश नि0 करनेलगंज थाना सोरों जनपद कासगंज को समय करीब 12.40 बजे गऊपुरा चन्दपुरा तिराहे से गिरफ्तार करने सफलता कर लिया गया। खबर लिखे जाने तक गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही थी।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक डी0के0 सिसौदिया , व0उ0नि0 प्रेमपाल सिंह , उ0नि0 कुलदीप शर्मा , का0 अनुज थाना सोरों जनपद कासगंज ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *