सोरो (कासगंज)थाना सोरों क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पटना में दो पक्षों में झगड़ा व फायरिंग की घटना हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी वीर सिंह पुत्र झडी नि0 पटना थाना सोरो जनपद कासगंज की तहरीर के आधार पर मुकदमा बनाम 1. जसवीर पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज 2. विनोद कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज 3.सतेन्द्र पुत्र देवकी निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज 4. जगन्नाथ पुत्र मौहर सिंह निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज पंजीकृत किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये अभियान के क्रम में बुधवार को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में वांछित अभियुक्त जसवीर पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम पटना थाना सोरों जनपद कासगंज को ग्राम बृह्मपुरी से पटना जाने वाली सड़क पर बरी सय्यद बाबा के पास मैंथा फैक्ट्री के पास से समय करीब 10.10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करने सफलता प्राप्त की है । जिसके सम्बन्ध में अलग से थाना सोरों पर मु0अ0सं0 103/2022 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।