सोंरो (कासगंज) पुलिस अधीक्षक कासगंज रोहन प्रमोद बोत्रे के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में जनपद के सभी थानों पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना सोरों पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमे में वांछित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र लटूरी निवासी ग्राम पालीमुकीमपुर थाना पालीमुकीमपुर जनपद अलीगढ़ हाल पता 374, चरण सिंह कालोनी प्रताप विहार सेक्टर 12 गाजियाबाद उ0प्र0 को गौराह नहर के पास से समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।