बदायूँ शिखर
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कहा कि रविवार को 06 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2020 को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये शांतिपूर्ण, नकल विहीन एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाये। परीक्षा दो पालियों में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होना है। प्रवेश परीक्षा में कुल 2350 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई जायेगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये परीक्षा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंस का अवश्य पालन किया जाये। मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था रखी जाये। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाये। यदि किसी परीक्षार्थी का टैम्परेचर अधिक मिले तो उसे अलग विशेष कक्ष में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाये। प्रवेश परीक्षा के लिये कासगंज में के0ए0पीजी कालेज, श्रीगणेश इं0का0, राजकीय बालिका इं0का0, आजाद गांधी इं0का0, एसकेएम इं0का0 तथा श्रीमती शारदा जौहरी कन्या महाविद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
बैठक में एडीएम अजय कुमार श्रीवास्तव, एएसपी आदित्य वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रजनीकांत निर्मल सहित समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
