कासगंज: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सौर मित्र से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित है। इस प्रशिक्षण में यूपीनेडा द्वारा युवाओं को पंजीकरण हेतु जागरूक कर प्लेसमेन्ट कराये जाने में सहयोग प्रदान किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये प्रधानाचार्य आईटीआई अरविंद कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सौर मित्र का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आई0टी0आई0 अथवा आईटीआई डिप्लोमा पास इच्छुक छात्र, छात्रायें, अपनी आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड, की छाया प्रति, हाईस्कूल मार्कशीट, फोटो, बैंक पासबुक एवं ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नम्बर के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-आईटीआई कासगंज में आकर किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है।
————–
