बदायूँ शिखर
अपने मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड न करने वाले षिक्षामित्रों का मानदेय रोकें। मिषन प्रेरणा के आधार पर बच्चों को प्रतिभाषाली बनायें।
कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक षिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मिषन प्रेरणा की जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि समस्त स्कूली बच्चों को शीघ्र ड्रेस तैयार कराकर वितरित करायें। सभी एबीएसए रूचि लेकर कार्य करें और नियमित रूप से भ्रमण कर स्वयंसहायता समूहों द्वारा बनाई जा रही ड्रेसों को चैक करें। ड्रेस बनवाने में तेजी लायें। जो ड्रेस बन गई हैं उन्हें वितरित कराना सुनिष्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिषन प्रेरणा के आधार पर बच्चों को पढ़ाई में दक्ष बनाकर प्रतिभाषाली बनायें। बच्चों के पठनपाठन से सम्बन्धित अभियान मजाक बनकर न रह जाये। अपने काम से किसी को उंगली उठाने का मौका न दें। सभी षिक्षक और षिक्षामित्रों को अपने मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। कुछ षिक्षामि़त्रों द्वारा अभी तक एप डाउनलोड न करने की षिकायत पर जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देष दिये कि जिन षिक्षामित्रों ने अभी तक अपने मोबाइल में दीक्षा एप डाउनलोड नहीं किया है, उनका मानदेय तत्काल प्रभाव से रोक दें।
मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को भाषा और गणित विषय में दक्षता प्राप्त करने के लिये मिषन प्रेरणा लागू किया गया है। जिसकी जिला स्तर पर नियमित माॅनीटरिंग की जायेगी। षिक्षकों का उत्तरदायित्व होगा कि सभी बच्चे निर्धारित बिन्दुओं के अनुसार दक्षता हासिल करें।
प्रत्येक कक्षा में हर बच्चे की दक्षता निर्धारित प्रारूप पर चस्पा करना होगी।
बैठक में सीएमओ डा0 प्रतिमा श्रीवास्तव, बीएसए अंजली अग्रवाल, डीपीआरओ, डीएसओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सभी एबीएसए सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।