शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में किये गये कार्यों का दिया गया प्रजेंटेशन।
कासगंज (सू0वि0) जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मिशन प्रेरणा के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आयोजित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों का पंजीयन बढ़ाया जाये। बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्जवल बनायें। स्कूलों में बच्चों के लिये पेयजल, शौचालय, हैण्डवाश, किचन गार्डन, सफाई सुथराई, बैठने के लिये फर्नीचर, लाइटिंग, साफ सुथरे क्लासरूम, अच्छा शैक्षिक वातावरण सहित समस्त व्यवस्थायें बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जायें। ताकि बच्चों का मन स्वयं ही पढ़ाई में लगे।
जिलाधिकारी द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में पूर्व माध्य0 विद्यालय अभयपुरा अमांपुर के शिक्षक सुनील कुमार, प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर गंजडुण्डवारा के शिक्षक अलीम रज़ा, नगला गोदी कासगंज के शिक्षक अनार सिंह, प्रा0 विद्यालय ढूंढरा सिढ़पुरा के शिक्षक ब्रहमा शंकर, उच्च0प्राथ0विद्यालय परतापुर के शिक्षक तथा एआरपी कासगंज द्वारा अभिनव प्रयोगों का प्रजेंटेशन दिया गया। अभयपुरा के शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि घर घर जाकर बच्चों से संपर्क कर विद्यालय में नामांकन बढ़ाया गया है, सभी 14 बिन्दुओं पर विद्यालय का संतृप्तीकरण किया गया है। प्रा0विद्यालय इस्माईलपुर गंजडुण्डवारा के शिक्षक अलीम रजा ने बताया कि छात्रों को ड्रेस के अलावा टाई, बेल्ट व आईकार्ड देकर स्मार्ट बनाया गया है। प्रोजेक्टर के द्वारा स्मार्ट क्लास चलाई जाती हैं। विद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण, खेलकूद तथा पंजिकाओं का आकर्षक व्यवस्थीकरण कराकर शैक्षिक वातावरण तैयार किया गया है। विद्यालय पिछले 03 वर्षों से निरंतर स्वच्छ विद्यालयों की सूची में रहा है। ग्राम अभयपुरा अमांपुर के राज्यस्तरीय पुरूस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार ने बताया कि विद्यालय का सौंदर्यकरण कराकर बच्चों का नामांकन बढ़ाया गया है। विद्यालय में योग, पीटी के साथ पुस्तकालय, खेलकूद की व्यवस्था है। प्रा0वि0 उकर्री सोरों के शिक्षक दिलीप सिंह, प्रा0वि0 गूदरागंज सहावर के शिक्षक रवि सक्सैना ने भी अपना प्रजेंटेशन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, बीएसए अंजलि अग्रवाल, डीएसओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग सशक्तिकरण सहित सम्बन्घित जिला स्तरीय अधिकारी, सभी एबीएसए, एसआरजी एवं एआरपी आदि उपस्थित रहे।