कासगंज (सू0वि0)। परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा विद्या शंकर पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 01 जुलाई से 15 अगस्त 2021 तक संचालित हो रहे विशेष अभियान संकल्प से सिद्वि, को सफल बनाने के लिये समस्त नगरीय निकायों में कैम्पों का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को बैंक ऋण प्रदान कर लाभांवित किया जायेगा।
इन कैम्पों में 837 स्ट्रीट बैण्डरों को बैंक ऋण वितरित कराया जाना है। स्ट्रीट बैण्डर्स इन कैम्पों में आकर ऋण वितरण में आ रही समस्याओं का निराकरण कराते हुये अपना बैंक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। कैम्पों में कोविड टीकाकरण भी कराया जायेगा।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 5153 स्ट्रीट वैण्डरों को 10 हजार रू0 की दर से बैंक ऋण प्रदान किया जा चुका है। जिन स्ट्रीट वैण्डरों द्वारा 10 हजार रू0 का बैंक ऋण लेकर वापस कर दिया गया है, वे पुनः नो ड्यूज लेकर 20 हजार रू0 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
