कासगंज: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, कार्यालय परिसर कासगंज में आज स्पर्श पेंशन मेला प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक में आयोजित किया गया। इस मेले में मुख्यालय, उत्तर भारत एरिया, बरेली एवं स्टेशन हैडक्वाटर, आगरा से वेटरेन्स ब्रांच की टीम द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं आश्रितों की स्पर्श पोर्टल पर पेंशन, पारिवारिक पंेशन में आ रही समस्याआंे को दूर किया गया और स्पर्श पोर्टल पर रजिस्टेªशन किया गया।
इस अवसर पर ई0सी0एच0एस स्मार्ट कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र एवं पूर्व सैनिकांे के लिये संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्पर्श पेंशन मेला में लगभग 250-260 भूतपूर्व सैनिकों, वीरांगनाओें एवं उनके परिवार के सदस्यों ने प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं का निराकरण कराया। मेले के आयोजन एवं अपनी समस्याओं के त्वरित निराकरण से कासगंज के पूर्व सैनिक खुश नजर आये। इसके लिये कमाण्डर सतीश कुमार, जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास अधिकारी कासगंज द्वारा कर्नल विनोद कुमार, मुख्यालय उत्तर भारत एरिया बरेली, सूबेदार मेजर पी0सी शर्मा एवं उनकी 12 व्यक्तियों की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया गया।
————-