कासगंज: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर स्पोट्स स्टेडियम फरीद नगर, सोरों में क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया था। उक्त प्रतियोगिता के विजयी बच्चों को आज कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद श्री राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया व विधायकगणों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

उपजिलाधिकारी विनोद जोशी ने बताया कि क्रास कंट्री दौड़ में 150 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें सीनियर टीम बालक वर्ग में विजेता दिनेश कुमार, सत्यवीर, बृजकिशोर रहे जबकि सीनियर टीम बालिका वर्ग में ममता, रश्मि, अर्चना विजेता रहीं। जूनियर वर्ग के बालक वर्ग में लवकुमार, राजेश, नागेन्द्र रहे तथा बालिका वर्ग में आरती, अंजू व नैना विजेता रहीं।
सभी विजेता बच्चों को आज सम्मानित किया गया है।
————
