बदायूँ : 16 जून। 29 व 30 जून को स्पोर्टस कॉलेज में प्रवेश हेतु बरेली में होगा ट्रायल

क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने अवगत कराया कि इस वर्ष स्पोर्टस कालेज लखनऊ, गोरखपुर एवं सैफई इटावा बालक/बालिकाओं को कक्षा 06 में प्रवेश हेतु फार्म जिला खेल कार्यालय बदायूँ में उपलब्ध हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कॉलेज के कक्षा 06 में प्रवेश कराना हैं इसके लिए उनकी उम्र 01 अपै्रल 2023 को वर्ष 09 से 12 के मध्य होना चाहिए। फार्म शुल्क रु0 200 नकद जमा कर आवेदन फॉर्म जिला खेल कार्यालय बदायूँ से प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथम चयन/ट्रायल 29 व 30 जून को क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली में होगा। उन्होंने बताया कि आयु प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी द्वारा निर्गत हो, आधार कार्ड एवं अभ्यर्थी का कक्षा 05 उत्तीर्ण होने का रिजल्ट की छायाप्रति को फार्म के साथ संलग्न करना होगा।

उन्होंने बताया कि 29 जून को बॉलीबाल एवं बैडमिन्टन, (बालक/बालिका वर्ग), क्रिकेट एवं फुटबाल (केवल बालक वर्ग), जूडो (केवल बालिका वर्ग) तथा 30 जून को एथलेटिक्स (केवल बालक वर्ग), हाकी, जिम्नास्टिक कुश्ती (बालक/ बालिका वर्ग) कबडडी, तैराकी (केवल बालक वर्ग) क्षेत्रीय खेल कार्यालय बरेली में प्रथम चयन/ ट्रायल होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *