कासगंजः उ0प्र0 स्पोर्ट्स कॉलेजेस सोसाइटी के अधीन संचालित होने वाले स्पोर्ट्स कॉलेजों में प्रारम्भिक चयन परीक्षा 2022-23 में किसी भी कारणवश चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने से वंचित/छूटे अभ्यार्थीयों को पुनः एक अन्तिम अवसर प्रदान करने हेतु कम्बाइंड प्रारम्भिक चयन परीक्षा निम्नानुसार गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में प्रातः 06ः00 बजे से आयोजित की गयी है।
उक्त जानकारी देते हुये उप क्रीड़ाधिकारी डा0 मन्जूर आलम अन्सारी ने बताया है कि 6 जून 2022 को वालीबॉल, बैडमिन्टन, (बालक/बालिका) क्रिकेट, फुटबाल, (बालक वर्ग) जूडों (बालिका वर्ग) तथ 7 जून 2022 को एथलेटिक्स, कबड्डी, तैराकी, (बालक वर्ग) हॉकी, जिमनास्टिक, कुश्ती (बालक/बालिका वर्ग) गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में चयन परीक्षा की जायेगी। इच्छुक अभ्यार्थी उपरोक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु प्रवेश फार्म क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अलीगढ़ से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकतें है।
———-