कासगंजः क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय के आदेशों के अनुपालन में टेनिस, वालीबाल, तैराकी, बास्केटबाल, बैडमिन्टन, टेबिल-टेनिस, कबड्डी, शंतरज, भारोत्तोलन एंड बेस्टफिजिक, एथलेटिक्स, फुटबाल, कैरम, ब्रिज, कुश्ती, पावर-लिफ्टिंग, क्रिकेट, हॉकी खेलो मे जिला स्तरीय ट्रायल्स 06 अगस्त को प्रातः 10 बजे से ब्लाक सोरों के ग्राम फरीदपुर में पुलिस लाइन के पीछे स्थित नवनिर्मित स्पोट्स स्टेडियम में होगें। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर ट्रायल हेतु पहुॅचना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय ट्रायल्स के उपरांत मण्डल स्तरीय ट्रायल्स 10 अगस्त व 11 अगस्त को मण्डल में तथा प्रदेश स्तरीय ट्रायल्स 22 व 23 अगस्त 2022 को होंगे।
—————