कासगंज: स्पोर्ट्स स्टेडियम फरीद नगर सोरों में अण्डर 25 बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। ट्राइल में 06 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। खो खो और कबड्डी में लहरा टीम विजेता रही। मुलायम सिंह इंटर कालेज सहावर की बालिका वर्ग की टीम उप विजेता रही

प्रतियोगिता कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार, खेलो इण्डिया कोच हीरा सिंह, राजकुमार आदि ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई।
———–
