कासगंज: स्वच्छकार विमुक्ति एवं पुनर्वासन अधिनियम 2013 के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय निगरानी समिति उ0प्र0 शासन की मा0 सदस्य श्रीमती पूजा बाल्मीकि द्वारा आज जनपद भ्रमण के दौरान लोकनिर्माण विभाग कासगंज के निरीक्षण भवन में विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं सफाई कर्मी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई कर्मियों से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं एवं व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात श्रीमती पूजा द्वारा कासगंज के अलावा सोरों, सहावर, अमांपुर, गंजडुण्डवारा सहित जनपद की अन्य नगरीय निकाय क्षेत्रों में भ्रमण कर सफाई कर्मियों की समस्याओं, शिकायतों तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से सफाई कर्मियों को लाभांवित किये जाने की जानकारी ली गई।

बैठक में श्रीमती पूजा द्वारा सार्वजनिक सामु0 शौचालयों एवं उनके संचालन के बारे में पूंछने पर पंचायतीराज विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 423 सार्वजनिक सामु0 शौचालय संचालित हैं, जिनका संचालन महिला स्वयंसहायता समूहों द्वारा किया जाता है। जिनमें तैनात महिला कर्मी को 06 हजार रू0 तथा 03 हजार रू0 प्रतिमाह मेंटीनेंस के लिये दिया जाता है। सफाई उपकरणों की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा की जाती है। श्रीमती पूजा ने कहा कि स्वच्छकारों को पुनर्वास व रोजगार हेतु चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित करने एवं समस्त सफाई कर्मचारियों के शासन द्वारा निर्धारित वेतन, भत्ते, आउटसोर्सिंग कर्मियों का मानदेय, ईएसआई कार्ड, ईपीएफ कटौती, उपकरण किट, मेडीकल परीक्षण, मृतक आश्रित नियुक्ति एवं कर्मचारियों की समय से पदोन्नति पर गंभीरता से अवश्य विचार कर उचित निर्णय लिया जाये। समस्त सफाई कर्मियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समय से लाभ मिलना चाहिये।
बैठक में स्थानीय निकाय सफाई मजदूर संघ द्वारा श्रीमती पूजा बाल्मीकि को पत्र सौंपते हुये मांग की गई कि सभी संविदा सफाई कर्मचारियों को 05 लाख रू0 तक की ऋण सुविधा व सभी ठेका सफाई कर्मचारियों को 394 रू0 प्रतिदिन के अनुसार वेतन, नवम्बर माह का स्थायी सफाई कर्मियों को वेतन, समस्त सफाई कर्मियों को नियमानुसार अवकाश की सुविधा, समस्त सफाई कर्मियों को 2017 से 2022 तक बोनस व एरियर आदि उपलब्ध कराया जाये तथा सेवानिवृत्त सफाई कर्मियों का आवश्यक भुगतान किया जाये। बैकलॉग कोटे से भर्ती सभी सफाई कर्मियों को सफाई कार्य हेतु उनके मूल पद पर कार्यरत किया जाये।
इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक बलिंदर सिंह एवं जिला पंचायतराज, समाज कल्याण विकास विभाग, नगर पालिका परिषद कासगंज आदि सम्बंधित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
———–
