शहरी वैण्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों को होगा ऋण वितरण। उत्कृष्ट वैण्डर्स होंगे सम्मानित। सिद्वि विनायक बैंक्वेट हॉल नदरई गेट, कासगंज मेें होगा स्वनिधि महोत्सव का आयोजन।
कासगंज: भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ 01 जून 2020 को किया गया। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा योजना के शुभारंभ दिवस 01 जून 2023 को सिद्वि विनायक बैंक्वेट हॉल नदरई गेट, कासगंज मेें स्वनिधि महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक रेहड़ी पटरी वालों को बैंकों द्वारा ऋण वितरित कराकर लाभांवित कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेहड़ी पटरी वाले वैण्डर्स को सम्मानित किया जायेगा। डिजीटल लेनदेन का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इसके साथ ही वैण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं से भी लाभांवित कराया जायेगा। स्वनिधि महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री तथा स्थानीय प्रसिद्व व्यंजनों के स्ट्रीट फूड के स्टाल भी लगाये जायेंगे।
अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा डा0 वैभव शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि ईओ नगर पालिका परिषद कासगंज स्वनिधि महोत्सव में हेल्प डेस्क लगाकर कर शहरी पथ विक्रेताओं, वैण्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों का पंजीयन एवं ऋण वितरित कराकर उत्कृष्ट वैण्डर्स को सम्मानित कर प्रमाण पत्र वितरित कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने समस्त बैंक शाखाओं को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक नये आवेदकों को ऋण वितरित करायें और वैण्डर्स को डिजीटल लेनदेन तथा कैशबैक एवं स्वनिधि से समृद्वि के अंतर्गत जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा जनधन योजना के काउण्टर लगाकर पूरी जानकारी देकर उन्हें लाभांवित करें।
श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण तथा श्रमयोगी मानधन योजना का काउण्टर लगाकर वैण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों को लाभांवित कराया जाये। पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को राशनकार्ड योजना से भी लाभांवित करायें। स्वनिधि महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर तथा काउण्टर लगाकर जननी सुरक्षा योजना एवं पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वैण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों को लाभांवित किया जाये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार, पीओ डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत, एलडीएम, एसडीएम न्यायिक वीके जोशी, एएसडीएम पीएन सिंह सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
——-