कासगंज: जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी द्वारा 200 से अधिक वैण्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों को बांटा गया ऋण। उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैण्डर्स किये गयेे सम्मानित।
स्वनिधि महोत्सव का आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा 01 जून 2023 को सिद्वि विनायक बैंक्वेट हॉल नदरई गेट, कासगंज मेें धूमधाम से किया गया। विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर हरीओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी एवं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा स्वनिधि महोत्सव में नगरीय क्षेत्र के 200 से अधिक वैण्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों को सुविधायें प्रदान करने के लिये ऋण उपलब्ध कराने के लिये चैक प्रदान किये गये। इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट कार्य करने वाले वैण्डर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारियां दी गईं तथा पात्रों को योजनाओं का लाभ लेने के लिये प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्म निर्भर निधि -स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य पथ विक्रेताओं, सड़कों के किनारे छोटा व्यवसाय करने वालों, वैण्डर्स, रेहड़ी पटरी वालों को आजीविका अर्जन में सरकार द्वारा बेहतर सुविधायें प्रदान करना है। जिससे पथ विक्रेता गण अपने परिवार के सदस्यों का अच्छे ढंग से भरण पोषण कर सकें और अपने जीवन स्तर को सुधार सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम स्वनिधि योजना का शुभारंभ 01 जून 2020 को किया गया। जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा द्वारा योजना के शुभारंभ दिवस 01 जून 2023 को स्वनिधि महोत्सव का आयोजन कराया गया है। समस्त बैंक शाखाओं द्वारा अधिक से अधिक नये आवेदकों को ऋण वितरित कराकर वैण्डर्स को डिजीटल लेनदेन तथा कैशबैक एवं स्वनिधि से समृद्वि के अंतर्गत जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा जनधन योजना के काउण्टर लगाकर पूरी जानकारी देकर उन्हें लाभांवित कराया गया। इस अवसर पर वैण्डर्स एवं रेहड़ी पटरी वालों को डिजीटल लेनदेन की जानकारी भी दी गई। वैण्डर्स एवं उनके परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं से भी लाभांवित करने के लिये विभिन्न विभागों एवं बैंकों द्वारा स्टाल लगाये गये। स्वनिधि महोत्सव में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री तथा स्थानीय प्रसिद्व व्यंजनों के स्ट्रीट फूड के स्टाल लगाये गये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर योजना से सम्बंधित जानकारी देने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक, मेंहंदी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। आपूर्ति विभाग एवं श्रम विभाग द्वारा कैम्प लगाकर वैण्डर्स का पंजीकरण कराया गया।
स्वनिधि महोत्सव के अवसर पर अपर जिलाधिकारी/परियोजना निदेशक डूडा डा0 वैभव शर्मा, उपजिलाधिकारी न्यायिक वीके जोशी, पीएन सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत, मिशन प्रबंधक अर्चना सोनकर, पंकज कुमार, अभिषेक सिंह, हेमंत कुमार, जिला प्रबंधक लीड बैंक एवं सभी बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, डीएसओ, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में वैण्डर्स आदि उपस्थित रहे।
——