कासगंज: भारत सरकार द्वारा स्वनिधि से समृद्धि के अन्तर्गत 06 जून से 11 जून 2022 तक कैम्प लगवाकर स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार की सोषियों इकॉनौमिक प्रोफाईलिंग कराते हुये अन्य 08 केन्द्रीय संचालित योजनाओं-पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्टेªषन अण्डर बीओसीडब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेषन वन राषन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये वैण्डर्स को लाभान्वित कराने के निर्देष दिये गये हैं।

उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण(डूडा) विद्याशंकर पाल ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, कासगंज से कहा है कि माह के प्रथम सोमवार से एक सप्ताह तक अर्थात 06 जून से 11 जून 2022 तक कैम्पों का आयोजन कराया जाये। योजना के अन्तर्गत स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार की सोषियों इकॉनौमिक प्रोफाईलिंग कराते हुये अन्य 08 केन्द्रीय योजनाओं -पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्टेªषन अण्डर बीओसीडब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेषन वन राषन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजनाओं से विभागीय अधिकारियों के सहयोग से वेंडर्स को लाभान्वित कराना सुनिष्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *