कासगंज: मिशन निदेशक राज्य शहरी आजीविका मिशन के निर्देशानुसार स्वनिधि लाभार्थियों एवं उनके परिवार को केन्द्रीय योजनाओं पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अंडर बीओसीडब्लू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशनकार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना से लाभांवित कराये जाने हेतु 05 से 10 जून 2023 तक स्वनिधि से समृद्वि एवं मैं भी डिजीटल, कैम्पों का आयोजन कराया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुये परियोजना अधिकारी डूडा सुभाषवीर सिंह राजपूत ने बताया कि नगरीय निकायों में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित होने वाले कैम्पों में अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं, वैण्डर्स एवं उनके परिवारों को विभिन्न बैंक शाखाओं के द्वारा योजनाओं से लाभांवित कराया जायेगा।
इसके साथ ही पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत इन एक्टिव-निष्क्रिय पथ विक्रेताओं, वैण्डर्स को एक्टिव किये जाने के लिये 08 जून 2023 तक साप्ताहिक डिजिटल अभियान चलाया जा रहा है। जिससे त्वरित गति से वैण्डर्स को डिजिटल एक्टीवेशन एवं ट्रांजेक्शन बढ़ाने के लिये प्रेरित किया जाना है। बैंक शाखाओं के माध्यम से वैण्डर्स को क्यूआर कोड प्रदान किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक वैण्डर्स डिजीटल एक्टिव हों और डिजीटल ट्रांजेक्शन बढ़ाकर भारत सरकार की अपेक्षा के अनुसार लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
———
—-