कासगंज: जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली बैंक सखी, बैंकर्स तथा ब्लाक मिशन प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने एनआरएलएम योजना में गठित ग्रामीण महिला स्वयं सहायता समूहों के लिये वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली चयनित 06 बैंक सखी, 07 बैंकर्स, जिला मिशन प्रबंधक तथा 03 ब्लाक मिशन प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा इन्हें भविष्य में और भी अच्छा कार्य करने के लिये प्रेरित किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े निर्धन व्यक्ति के लिये संचालित इस योजना से निर्धन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। एनआरएलएम योजना के माध्यम से बैंकर्स स्वयं सहायता समूहों को आवश्यकतानुसार समय से और प्रोजेक्ट के अनुसार पूरा ऋण देकर निर्धन परिवारों को आत्म निर्भर बनाने में सहयोग करें। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आगे बढ़ाकर आत्म निर्भर बनायें। बैंक सखी ग्रामीण महिलाओं को योजना की जानकारी देकर जागरूक करें और बैंकों में बचत खाते खुलवाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कहा कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित एनआर एलएम योजना निर्धन परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिये काफी महत्वपूर्ण योजना है। जिला विकास अधिकारी संजय कुमार ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि जिले में 3400 से अधिक स्वयं सहायता समूह संचालित हैं। एनआईआरडी हैदराबाद से आये एनआरपी ईश्वर सिंह द्वारा कार्यशाला में बैंकर्स को अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरित करने के लिये प्रेरित किया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने पर बैंक सखी मुनीशा, वंदना भारद्वाज, कीर्ति चौहान, कु0 लक्ष्मी, रीना, सीमा देवी, बैंकर्स आर्यवृत बैंक बाछमई, बिलराम, सरावल, मानपुर नगरिया, केनरा बैंक नरदौली, स्टेट बैंक भरगैन, सहावर तथा ब्लाक मिशन प्रबंधक मौ0 उवैश, रामकुमार वर्मा शैलेन्द्र कुमार व जिला समन्वयक संदीप कुमार को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एलडीएम बलिन्दर सिंह, निदेशक आरसेटी चंद्रवीर सिंह, समस्त बैंक कोआर्डीनेटर्स, बैंकर्स, सभी खण्ड विकास अधिकारी, बैंक सखियां एवं ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े सम्बंधित कार्मिक उपस्थित रहे।

————

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *